लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन ने राजस्थान में 11 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी को महज 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस की इस जीत में गठबंधन फॉर्मूला अहम रहा. लेकिन अब कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नाराज दिख रही है. वहीं, अब आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने एक पुराने सहयोगी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उम्मेदाराम बेनीवाल चाहते तो मेरी पार्टी के सिंबल पर कांग्रेस के सहयोग से वैसे भी चुनाव लड़ लेते. लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ दी. साथ ही नागौर सांसद ने कहा कि जिस उम्मेराम को उन्होंने राजनीति सिखाई थी वही आज अपने फायदे के लिए उन्हें छोड़कर दुश्मनों की गोद में जा बैठे. बता दें कि उम्मेदारा बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही आएलपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. जिसके बाद से ही हनुमान बेनीवाल नाराज है.