जयपुर में भाजपा द्वारा आयोजित की गई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में पहूंचे रामगंजमण्डी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिवालर से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मंत्री को रामगंजमण्डी क्षेत्र के स्कूलों के बारे में अवगत कराया। इस पर मंत्री ने स्कूल मरम्मत एवं नए कमरों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की।

भाजपा नेता ओम फौजी ने बताया कि मंत्री ने स्कूलों के कायाकल्प के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा की है। जिसके चलते जल्द ही क्षेत्र के स्कूलों में मरम्मत व कमरों के निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बजट सत्र में रामगंजमंडी में रिंग रोड़, महिला थाना, और चेचट मैं तकनीकी महाविद्यालय की घोषणा करवाने के लिए क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री का आभार व्यक्त किया गया। 

इस दौरान प्रधान पंचायत समिति खैराबाद कलावती ओम फौजी, मंडल अध्यक्ष राम रतन शर्मा, उप प्रधान सुनील गौतम, जिला उपाध्यक्ष धीरज सिंह सिसोदिया, प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ सहसंयोजी ओम फौजी, पंचायत समिति नवनीत पारेता, मंडल महामंत्री जयदीप सिंह, घनश्याम ओरा और घनश्याम मेघवाल मौजूद रहे।