रामगंजमण्डी
सुकेत में कई दिनों से आसमान में घुमड़ कर आ रहे बादल आखिरकार शनिवार को झूमकर बरसे एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई, वहीं कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। आसमान में काले बादल छाने के बाद हुई झमाझम बारिश में बच्चों और बड़ों ने भीगने का आनंद भी लिया। दोपहर 1 बजे अचानक चालू हुई बारिश ने सड़को, गलियों में पानी भर दिया। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वही मौसम सुहावना हो गया।
जून महीने की शुरूआत में जहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण गर्मी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई थी। वही 20 जून के बाद से मौसम में बदलाव होने लगा। कभी तेज धूप के कारण अधिक गर्मी हुई। तो कभी बादलों के छाने के साथ साथ ठंडी हवावो ने लोगों को तापमान में गिरावट महसूस कराई। इसी के साथ ही शनिवार को सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते होते आसमान में घनघोर बादल छा गए। करीब 1 बजे अचानक से झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 1 घण्टे तक तेज बारिश हुई। जिसने गलियों व सड़को पर लोगो का निकलना मुश्किल कर दिया। वही 1 घण्टे की अच्छी बारिश के कारण गर्मी से लोगों को तो राहत मिली। वही किसानों के चेहरे भी खिल उठे। किसान द्वारा खेतो में लगाई गई सोयाबीन, मक्का, ज्वार, मुगफली, चवला, मूंग व उड़द की फसल को बारिश से जीवनदान मिला है।