मशहूर एक्टर महमूद के सिंगर बेटे लकी अली ने अकेलेपन और भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने हलचल मचा दी है। फैंस भी परेशान हो गए हैं। लकी अली का पोस्ट इमोशनल है, जिसमें उन्होंने अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र किया है। साथ ही लिखा कि दोस्त आपको अकेला छोड़ देते हैं और सब आतंकी समझने लगते हैं।
'ओ सनम', 'ना तुम जानो ना हम' और 'कितनी हसीन जिंदगी' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले 65 वर्षीय Lucky Ali ने बताया है कि आज की दुनिया में मुस्लिम होना कैसा फील होता है ?
उन्होंने कहा कि यह एकदम अकेलेपन जैसा है क्योंकि दुनिया आपको आतंकवादी समझती है।
लकी अली ने 12 जुलाई को X पर लिखा, 'आज दुनिया में मुसलमान होना एक अकेलेपन की बात है। पैगंबर की सुन्नत का पालन करना एक अकेलापन है। आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।' अब लकी अली किस संदर्भ में यह ट्वीट किया, यह किसी को समझ नहीं आया। फैंस भी हैरत में हैं, पर उन्होंने सिंगर को हौसला दिया और ढेर सारे ट्वीट् किए। फैंस ने लकी अली को हिम्मत दी और विश्वास दिलाया कि वह अकेले नहीं हैं।
फैंस ने दी हिम्मत- आप अकेले नहीं, जो अच्छा है वो हमेशा अच्छा है।
एक फैन ने लिखा है, 'उस्ताद जी, दुनिया में अच्छे लोग भी होते हैं और बुरे लोग भी। आप एक लेजेंड हैं, और हमेशा रहोगे।
अब कहां और क्या करते हैं लकी अली
लकी अली फिलहाल शोबिजी की दुनिया से दूर बेंगलुरू में रहते हैं और किसान हैं। वह ऑर्गेनिक खेती करते हैं। हाल ही उन्होंने विद्या बालन और प्रतीक गांधी पर फिल्माया गाना 'तू है कहां' गाया था, जोकि फिल्म 'दो और दो प्यार' का है।