सैमसंग ने अपने फोल्ड डिवाइस के साथ फ्लिप मॉडल को भी लॉन्च किया है। इस नए Galaxy Z Flip 6 को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसने Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 4000mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं कि कंपनी का नया फोन अपने सक्सेसर यानी Galaxy Z Flip से कितना बेहतर है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी ने बेहतर एआई सुविधाओं को जगह दी है। हालांकि यह अपने पिछले मॉडल Z फ्लिप 5 की तुलना में थोड़ा महंगा है, लेकिन यह कई नए अपग्रेड के साथ आ रहा है। अपने सालाना इवेंट में कंपनी ने इस फोन को फोल्ड 6, वॉच 7 और गैलेक्सी रिंग के साथ लॉन्च किया है।
इसके साथ ही इसका सॉफ्टवेयर और भी बेहतर किया गया है। Z Flip 6 में Z Flip 5 के Gen 2 की तुलना में बेहतर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है। यहां हम आपको बताएंगे कि बताएंगे कि ये अपने सक्सेसर से कैसे अलग है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Galaxy Z Flip 5 कीमत
- सबसे पहले कीमत की बात करते हैं तो सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को दो वेरिएंट में पेश किया गया था।
- इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई।
- Galaxy Z Flip 6 की बात करें तो इसे भी दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा रहा है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये तय की गई है।
-
Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन