अगर आप EMI पर नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो इस दौरान आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए। फाइनेंस पर स्मार्टफोन लेते वक्त की गई एक छोटी सी गलती भी आपका बड़ा नुकसान करवा सकती है। इसलिए आपको नया फोन लेते वक्त बजट और ब्याज दरों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। ताकि आगे चलकर दिक्कत न हो।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी की चाहत होती है कि उसके हाथ में महंगा स्मार्टफोन हो, चाहे उसके लिए किसी से उधार ही क्यों न लेना पड़े। फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने के लिए लगभग 80-90 प्रतिशत लोग EMI का सहारा लेते हैं।

ईएमआई की मदद से नया फोन तो हाथ में आ जाता है। लेकिन, इस वक्त कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जो बहुत से लोग कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। यहां बताने वाले हैं कि EMI पर नया स्मार्टफोन खरीदने वक्त क्या मिस्टेक भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

क्या है EMI?

EMI को आसान भाषा में समझें तो मान लीजिये आप 50,000 रुपये की कीमत में कुछ नया सामान खरीदना चाहते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास पूरा पैसा नहीं है। ऐसे में आपके लिए सहारा बनती है EMI। जिसका मतलब है समान मासिक किस्त। यानी जितने भी अमाउंट की ईएमआई बनवाएंगे वह आपको मंथली बेसिस पर चुकाना होगा। ईएमआई में पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एसी और मोबाइल फोन के लिए लोन शामिल है।