दीगोद. क्षेत्र के दीगोद कस्बे में भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील अध्यक्ष शिवराज योगी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर हनोतिया गांव में चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की है। जहां ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि हनोतिया गांव में चारागाह भूमि को वर्तमान एसडीएम राजेश डागा द्वारा अतिक्रमण हटवाकर ग्राम पंचायत सरपंच को भूमि सम्भालाई थी लेकिन फिर से अनदेखी के कारण फिर से चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हो गया और अतिक्रमियो द्वारा चारागाह भूमि पर सरसों की फसल की बुवाई कर दी गई है। करीबन 118 बीघा चरागाह है सारी पर अतिक्रमण हो रखा है।ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अतिक्रमियो से गाँववासियों द्वारा कहने , समझाने पर अतिकर्मी मारपीट और गाली गलौज करते है। इसके साथ ही ज्ञापन में अतिक्रमियो द्वारा जानवरों के पानी पीने के लिए नरेगा के माध्यम से बनाई गई तलाई को भी हटाने, मुक्तिधाम में आने जाने के आम रास्ते पर भी अतिक्रमण कर खेती करने की शिकायत की गई है

जहां कार्मिकों द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवा कर उस पर पौधे लगाने की मांग की गई है। इस मौके पर जिला मंत्री रूपनारायण यादव, देवीशंकर गोचर जिला कोषाध्यक्ष,कजोड़ीलाल मीणा जिला गौसेवा प्रमुख, बिरधीलाल यादव दीगोद तहसील अध्यक्ष,चंद्रप्रकाश नागर दीगोद तहसील मंत्री, पवन शर्मा सुल्तानपुर तहसील मंत्री आदि मौजूद थे। इस मौके पर जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने कहा है कि उपखण्ड के सभी गांवों में स्थित गोचर भूमि का सर्वे करवाकर अतिक्रमियों से मुक्त करावें। गोचर भूमि पर अतिक्रमण के कारण आज गोवंश भूखा प्यासा इधर उधर भटक रहा है।