धूमधाम से निकलेगी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

भजन कीर्तन के बीच जगह जगह होगा स्वागत

बून्दी। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन बून्दी) द्वारा 13 जुलाई को शहर में सायं 5.30 बजे श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी।

रथयात्रा समिति संयोजक कोटा संभाग प्रभारी गजेंद्र पति विष्णु दास, उप संयोजक बून्दी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक, सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शनिवार को श्री जगन्नाथ रथयात्रा शाम को 5.30 बजे नवल सागर पार्क के समीप मंशापूर्ण गणेश जी से प्रारंभ होगी जिसमें 11 फुट ऊंचे रथ में श्री जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र, बहन सुभद्रा की सुसज्जित प्रतिमाएं विराजमान होगी। रथ को श्रद्धालुओं द्वारा चलाया जाएगा। रथयात्रा में इस्कॉन से जुड़े भक्त यात्रा मार्ग में संकीर्तन करते हुए चलेंगे। जगह जगह श्री जगन्नाथ रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा सूरज जी के बड़ से, बुलबुल के चबूतरे होती हुई सदर बाजार, इंद्रा मार्केट, अहिंसा सर्किल से कोटा रोड़ होती हुई सूर्यमल मिश्रण चौराहा से भूतेश्वर महादेव के सामने से गुजरती हुई खोजा गेट रोड़ होती हुई वैष्णो देवी मंदिर खोजागेट रोड़ पर सम्पन्न होगी। जहां पर वैष्णो माता मंदिर समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ जी, बलराम के साथ बहन सुभद्रा की महाआरती के साथ प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में समाजसेवी भानू न्याती, विहिप नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा, अकिंचन गौर प्रभु, शूलेश प्रभु, रवि प्रभु, दिलीप शर्मा, धीरज पांडे, विक्रम सिंह, शिव नायक आदि शामिल हुए।