छोटी सी छोटी खुशी को स्मरणीय बनाने के लिए करे पौधारोपण - संजीव शर्मा

बून्दी। रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व (कोर) बूंदी में एंट्री गेट दलेलपुरा में डीसीएफ संजीव शर्मा, एसीएफ हरि सिंह हाडा, रेंजर रामगढ़ हेमेंद्र सिंह राजावत, वन्य जीव प्रेमी पृथ्वी सिंह राजावत नें नन्हे नन्हे बच्चों की की उपस्थिति में नाका प्रभारी दलेलपुरा बुद्धराज सिंह हाडा की पुत्री विजेता हाडा व रेंजर हेमेंद्र सिंह राजावत जन्म दिवस पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए 51 अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाए गए। डीसीएफ संजीव शर्मा ने पौधारोपण कर आमजन एवं सभी से अनुरोध किया कि प्रत्येक आदमी अपने छोटी सी छोटी खुशी को बड़ा एवं स्मरणीय बनाने के लिए एक पौधा प्रतिवर्ष जरूर लगाए तथा उसका छोटे बालक की तरह पोषण करें वह बड़ा होकर के आपको अपने पुत्र पुत्री के समान हर प्रकार से स्वस्थ निरोग एवं सक्षम बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगा। इन्होंने कहा कि इस वर्ष जिस तरह भीषण गर्मी एवं मौसम परिवर्तन से हमें जो देखने को मिला उसे हमें सिख सीख लेनी चाहिए एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर के पर्यावरण को पुनः स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।