नर्सरी रोड़ पर बने शौचालयों की सफाई नहीं होने से खुले में शौच जाने को मजबूर महिलाएं

बून्दी। शहर के नर्सरी रोड़ पर बने शौचालय पिछले कई माह से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी के अम्बार से अटे हुए है। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले सिंगफोड़ा व रैगर समाज की महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद, प्रशासन से करने के बावजूद आज तक शौचालयों की सफाई नहीं हुई है।

शौचालय गंदगी के अम्बार से भरे पड़े है और गंदगी के कारण चारो ओर सडांध फैल रही है। जिससे महिलाओं को मजबूरन खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है। शौचालय की सफाई सप की मांग को लेकर आज भी क्षेत्र की महिलाएं नगर परिषद पहुंची और सभापति नहीं मिलने पर उनके इंतजार में उनके कक्ष के बाहर बैठ गई। लेकिन सभापति के नहीं आने पर महिलाएं निराश होकर लौट गई।

शिकायत करने पहुंची महिलाओं में कविता, काजल, रीना, रेखा, जरीना, किरण, संतोष, हेमा, राखी, मनभरी बाई ने बताया कि शौचालयों की सफाई पिछले एक वर्ष से नहीं हुई है। जिससे शौचालयों में चारो ओर गंदगी ही गंदगी जमा हो गई है। गंदगी व बदबू के कारण महिलाएं शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रही है। महिलाओं का कहना था कि हमने इस सम्बन्ध में कई बार नगर परिषद आयुक्त, सभापति व क्षेत्रीय पार्षदों को अवगत करवा दिया लेकिन आज तक शौचालयों की सफाई नहीं हुई।