रामगंजमण्डी में मंगलम महिला मंडल अध्यक्षा विभा सचान एवं संयुक्त अध्यक्षा शशि मंडोत के नेतृत्व में नई कमेटी का गठन किया गया। और पुरानी कमेटी को पुरे वर्ष मेहनत, लगन और निष्ठा से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान नई कमेटी की घोषणा करते हुए अध्यक्षा विभा सचान, संयुक्त अध्यक्षा शशि मंडोत, पी.आर.ओ. स्नेहा पालीवाल, सचिव संगीता सनाढ्य, एक्सक्यूटिव सदस्या अंजली सिन्हा एवं चन्दन बाला जैन, सह सचिव विधि बटवाल, सांस्कृतिक सचिव रचना मिश्रा एवं नेहा भार्गव, खेल सचिव नीलम रावत एवं दिव्या सिंह को जिम्मेदारी सौपी गई। इस दौरान अध्यक्षा ने सभी को बधाई दी एवं मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।