देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से Swift को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस हैचबैक कार का नया वर्जन जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च कर सकती है। कंपनी की ओर से किन बदलावों के साथ कब तक नई जेनरेशन Maruti Swift को ऑफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

कार बाजार में हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली कार Maruti Swift की नई जेनरेशन को देश में जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से नई स्विफ्ट को किन बदलावों के साथ कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कब होगी New Generation Maruti Swift लॉन्‍च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से हैचबैक कार स्विफ्ट की नई जेनरेशन को 9 मई 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस कार के लॉन्‍च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन नई जेनरेशन स्विफ्ट में कई बदलावों को किया जाएगा।