कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया साइबर थाना कोटा शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अमन परवेज पुत्र इनायत हुसैन निवासी सांगोद हाल कोटा शहर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयोग किये जा रहे 2 मोबाईल व दस्तावेजो को जप्त किया गया। परिवादी जीशान हाशमी पुत्र खादिम हाशमी उम्र 26 साल निवासी विज्ञान नगर कोटा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अमन परवेज नाम के लड़के ने मुझे नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैलरी आने के बहाने से मेरा बैंक खाता खुलवाकर मेरे खाते में साइबर ठगी की करोडो रुपयो की राशि का अवैध लेनदेन धोखाधडी पुर्वक कर लिया जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं दी। उक्त रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी अमन परवेज कि गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमन परवेज पुत्र इनायत हुसैन शहर को गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के कब्जे से साइबर ठगी में प्रयोग किये गये 2 मोबाईल फर्जी सिम, फर्जी बैंक खाते खुलवाने के लिये दस्तावेज जप्त किये गये। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर 2 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया है। वही साइबर ठगी की राशि व अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान जारी है।
बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने का आरोपी विज्ञान नगर निवासी अमन परवेज गिरफ्तार, ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन जप्त
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_618df824da26bb4d245e539485e581cf.jpg)