इंदौर में बीआरटीएस के आसपास खाने पीने की दुकानें, रेस्टोरेंट और होटलों के 24 घंटे खुले रहने का आदेश जिला प्रशासन वापस ले लिया है. अब शहर में नाइटलाइफ कल्चर बंद हो जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शहर के नाइटलाइफ कल्चर को लेकर सवाल उठे थे. इस पर सीएम ने इस आदेश को रिवाइज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए. 

इंदौर कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है, निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर, बीआरटीएस कॉरिडोर में तमाम व्यवसायिक, औद्योगिक और कार्यालय आदि संस्थानों को 24*7 अर्थात रात्रिकालीन सेवाओं (24 घंटे) संचालन की अनुमति के लिए 13 सितंबर 2022 को जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. 

वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर नाइट कल्चर बंद होने की पुष्टि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी की. गौरतलब है कि इंदौर में लगातार बढ़ रहे अपराध के पीछे यहां की नाइट लाइफ कल्चर को जिम्मेदार माना जा रहा है.