जम्मू-कश्मीर के बारामूला संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अलगाववादी नेता शेख अब्दुल रशीद इंजीनियर को संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेने की इजाजत मिल गई है. पटियाला हाईकोर्ट ने राशिद इंजीनियर की अंतरिम जमानत की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए उन्हें 5 जुलाई को शपथ लेने के लिए रिहाई देने का आदेश दिया है.
हालांकि कोर्ट का औपचारिक विस्तृत आदेश दो जुलाई (मंगलवार) को आएगा. इस बीच कोर्ट के फैसले के बाद अब NIA ने भी रशीद को संसद में पद की शपथ लेने के लिए 5 मई को अंतरिम जमानत देने पर अपनी सहमति दे दी. हालांकि, NIA ने अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात न करने समेत कई अन्य शर्त लगाए जाने की बात भी कही है.