Volkswagen July Discount जुलाई 2024 के लिए Volkswagen कंपनी ने भारतीय बाजार में बिकने वाली अपनी कारों के डिस्काउंट की घोषणा की है। जिसमें नकद छूट एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके साथ ही कंपनी अपनी एक कार की कीमत में कमी भी की है। आइए जानते हैं कि किस गाड़ी पर कंपनी किनता डिस्काउंट दे रही है।
जर्मनी कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने जुलाई 2024 के लिए भारतीय मार्केट के लिए कई तरह की छूट की घोषणा की है। जिसमें Volkswagen Tiguan और Taigun SUV शामिल है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट समेत कई तरह के डिस्काउंट शामिल हैं। आइए जानते हैं किस पर कितना छूट मिल रहा है।
Volkswagen Tiguan
कंपनी की इस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। Tiguan पर 3.4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही इस फ्लैगशिप एसयूवी की छूट में चार साल के लिए 90,000 रुपये तक का सर्विस वैल्यू पैकेज को भी शामिल किया गया है। इसपर कंपनी की तरफ से 75,000 रुपये की नकद छूट, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 1 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट मिल रहा है। बता दें कि इस कार की कीमत 35.17 लाख रुपये है।
Volkswagen Taigun
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1 लाख रुपये तक के एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के साथ लाया गया है। वहीं, GT 1.5L वैरिएंट पर 73,900 रुपये की स्पेशल बेनिफिट किट भी दिए जा रहे हैं, जो केवल इसके लिमिटेड स्टॉक पर ही मिल रहा है। जबकि GT 1.5L TSI DST वैरिएंट कीमत को 1.37 लाख रुपये तक कम किया गया है। इसपर किसी तरह का एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है। वहीं, अब इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये हो गई है। Volkswagen Taigun की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है।