Maruti Suzuki ने इस साल मई में भारत में नई पीढ़ी की 2024 स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च की थी। स्विफ्ट जून में टाटा पंच के बाद भारत की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। बलेनो मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है। इसका फेसलिफ्ट वर्जन 2022 में लॉन्च किया गया था। जून में इस हैचबैक की देशभर में 14895 यूनिट डिलीवर की गईं।

भारतीय ऑटो मार्केट में लगातार SUVs की मांग बढ़ रही है और इस वजह से हैचबैक की बिक्री घटी है। हालांकि, छोटी हैचबैक कारों को अभी भी खूब खरीदा जा रहा है। आइए, जून 2024 में बेची गई टॉप-5 हैचबैक के बारे में जान लेते हैं।

Maruti Swift

मारुति सुजुकी ने इस साल मई में भारत में नई पीढ़ी की 2024 स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च की थी। स्विफ्ट जून में 16,422 यूनिट की डिलीवरी के साथ पहले स्थान पर रही है। स्विफ्ट जून में टाटा पंच के बाद भारत की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। Maruti Swift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है और ये 9.65 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) तक जाती है। आपको बता दें कि नई स्विफ्ट कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है।