बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने अवैध बजरी के डंपर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जानियाना गांव में अवैध बजरी से डंपर आ रहे हैं। इस पर पचपदरा थाने की टीम मूंगरा सर्किल पहुंचे, तो वहां एक डंपर आता दिखाई दिया। वहां पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण पचपदरा सर्किल पहुंच गया। वहां पर नाकाबंदी करवाकर डंपर को रुकवाया गया।
इसके बाद डंपर को चेक करने पर उसमें अवैध बजरी पाई गई। ड्राइवर से बजरी को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले। इस पर ड्राइवर को डिटेन कर डंपर को जब्त कर थाने लाया गया। हेड कॉन्स्टेबल लुंभाराम के मुताबिक ड्राइवर इकबाल खान पुत्र नसीर खान निवासी सिमरखीया, मंडली के खिलाफ एमएमडीआर के तहत मामला दर्ज किया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल रेखाराम, चेनाराम शामिल रहे।