क्या आपके जेहन में कभी यह सवाल आया है कि कहीं जाने-अनजाने में आपके फोन में किसी हार्मफुल ऐप की एंट्री तो नहीं हो चुकी है। हालांकि फोन में मौजूद सारे ऐप्स सही हैं यह पता लगाना कुछ मुश्किल लगा होगा। आप फोन में मौजूद ऐप्स की स्कैनिंग के जरिए हार्मफुल ऐप का पता लगा सकते हैं। ऐसा प्ले स्टोर की मदद से किया जा सकता है

क्या आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) का इस्तेमाल ऐप्स डाउनलोड करने के लिए करते हैं? आपको जानकर कुछ हैरानी होगी कि गूगल प्ले स्टोर केवल फोन में ऐप्स डाउनलोड करने का ही जरिया मात्र नहीं है। गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल फोन में मौजूद हार्मफुल ऐप की पहचान के लिए भी किया जा सकता है। जी हां, अगर आपके फोन में गलती से किसी तरह का खतरनाक ऐप मौजूद है तो इसका तुरंत पता लगाया जा सकता है।

गूगल प्ले प्रोटेक्ट का करें इस्तेमाल

गूगल प्ले स्टोर पर प्ले प्रोटेक्ट नाम से एक फीचर मिलता है। इस फीचर के साथ फोन में हार्मफुल ऐप का पता लगाया जा सकता है। इस टूल की मदद से फोन में मौजूद सारे ऐप्स की स्कैनिंग होती है। स्कैनिंग के साथ ही किसी तरह का खतरा होने पर तुंरत स्मार्टफोन यूजर को इसकी जानकारी फोन की स्क्रीन पर नजर आ जाएगी।

फोन में ऐसे लगाएं हार्मफुल ऐप का पता

  • सबसे पहले फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर बने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब मेन्यू में Play Protect ऑप्शन नजर आएगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ ही ऐप्स स्कैनिंग के लिए पेज ओपन होगा।
  • अब स्कैन के बटन पर टैप करना होगा।
  • अब स्कैनिंग के दौरान Scanning in Progress... लिखा नजर आएगा।
  • अब कुछ ही सेकेंड्स में फोन पर No Harmful Apps Found का स्टेटस नजर आएगा।
  • इस स्टेटस का मतलब साफ हुआ कि आपके फोन में किसी तरह का कोई हार्मफुल ऐप नहीं है।