भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ गुरुवार ने कहा है कि किरोड़ी लाल मीणा बड़े नेता है और उन्होंने रघुकुल रीत सदा चली आई की प्रथा पर इस्तीफा दे दिया। आज के दौर में ऐसे नेता नहीं मिलते। निजी यात्रा पर जोधपुर राठौड़ ने एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हकीकत में सरकार को उनकी जरूरत है। विधानसभा और किसानों को उनकी जरूरत है। ऐसे में भाजपा नेताओं को उनसे बात करनी चाहिए और उनको मना लेंगे। बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए रोजगारोन्मुखी बजट बनाया है।सदन में वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति के सवाल पर कहा कि किसी निजी कारणों से नहीं आई। ऐसे तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी नहीं आए वह भाजपा सरकार के कई बजट भाषणों से नदारत रहते आए हैं। बजट के बारे में कहा कि यह बजट विरासत और विकास को समर्पित है। इस बार सरकार ने 17 हजार अरब को 29 हजार अरब तक ले जाने का रोड मैप रखा है। कोई टैक्स नहीं फिर भी विकास की राह दिखाने वाला बजट है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं