शहर के बोरखेड़ा इलाके में देवली अरब रोड निवासी एक अधेड़ की उसके खेत पर हत्या कर दी गई पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया है। मृतक सत्यप्रकाश मालव पुत्र इन्द्रराज गुरुवार रात्रि को अपने खेत पर गया था देर रात नही लौटने पर व मोबाइल बंद आने पर परिजन खेत पर पँहुचे तो वह घायल अवस्था मे पड़ा था उसको निजी अस्पताल ले जाया गया।जहाँ उसको मृत घोषित किया गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है। पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर चोट के निशान है।जिससे हत्या होना लगता है।वही परिजनों ने भी इसे हत्या बताया है।पुलिस मामले की जाच कर रही है।