सुल्तानपुर.दीगोद क्षेत्र के कंवरपुरा गांव में गोपेश्वर टी टी कॉलेज में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व सभी स्टाफ़ व कर्मचारियों ने मिलकर के एक ही दिन मे 101 पौधे लगाए तथा उनकी सारसम्भाल की जिम्मेदारी ली । महाविद्यालय प्राचार्य डा. सुरेश चंद्र मालव ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सभी ने मिलकर के पौधारोपण किया व समय समय पर सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली । इस अवसर पर पंचायत समिति सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा ने छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष 5 पौधे लगाने का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक महेंद्र शर्मा , बाबूलाल वर्मा , दिनेश शर्मा , निरंजन मीणा , प्रधुम्न सिंह , गीता पंकज , हरिओम , सुरेंद्र , ब्रहमानंद मालव दिलीप व अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।