6 साल पूर्व कुपवाड़ा के आतंकी हमले में शहीद हुए मुकुट मीना की 6वीं पुण्यतिथि गुरुवार को रामगंजमण्डी से उनके प्रेतक गांव पहूंचे पूर्व फौजियों ने मनाई। इस दौरान शहीद की वीरता को याद किया गया। साथ ही उनकी प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर पुष्प भेंट किए गए। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक फौजी ओम प्रकाश मेघवाल ने बताया की 6 साल पूर्व 11 जुलाई 2018 को शहीद मुकुट मीना ने आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। जिनकी पुण्यतिथि मनाकर उनकी वीरता को याद किया और सम्मान किया। 

इस मौके पर शहिद वीरांगना अंजना मीना मधुबाला, हेमराज मीना, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कर्नल रविंद्र सिंह राठौर, झालावाड़ सैनिक इकाई मेजर इकरामुद्दीन, फौजी लड्डू बैंसला, फौजी संजय शर्मा, फौजी जगन्नाथ, फौजी जसवंत सिंह, फौजी शंभू सिंह, फौजी महेंद्र सिंह, फौजी कन्हैयालाल गुर्जर, कैलाश, और फौजी शियाराम व संपत बाई मौजूद रहे।