कल देशवासी 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर देश भर में व्यापक तैयारियां हो रही हैं। खासतौर पर केंद्र और राज्य सरकारें हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में पहले से ही जुटी हुई हैं। देशवासी आजादी के 75 वर्ष पुरे ह़ोने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं । इस 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आज सुबह मोरान राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय के सौजन्य तथा मोरान साइक्लिंग क्लब और मोरानवासियों के सहयोग से मोरान के सड़कों पर मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में मोरान निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चक्रधर गोगोई, मोरान राजस्व चक्राधिकारी के श्रवणा सोनोवाल, मोरान पुलिस के सर्किल इंस्पेक्टर शिदेश्वर बोरो और मोरान के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। रैली को झंडी दिखाकर रवाना करने और रैली में भाग लेते हुए विधायक चक्रधर गोगोई ने सभी से मोरान में शांतिपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की। रैली में मोरान आंचलिक व्यवसायी संस्था के अध्यक्ष मयूर बरुवा, वरिष्ठ व्यवसायी ओमप्रकाश गाड़ोदिया के अलावा हजारों लोगों ने भाग लिया । वहीं पश्चिम बंगाल से पर्यावरण के संरक्षण का नारे के साथ साईकिल से भारत भ्रमण पर निकले मघाई पाल ने भी इस साईकिल रैली में भाग लेते हुए पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए लोगों से साईकिल का इस्तेमाल अधिक करने का आहवान किया ।.