सांगोद,
महिला अधिकारिता विभाग पुलिस थाना के महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की ओर से निजी स्कूल में जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में केन्द्र से जुड़ी प्रतिनिधियों ने मौजूद बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों को लेकर जागरूक किया तथा कई कानूनी जानकारियां दी। केन्द्र प्रतिनिधि मनीषा मीणा व दीपिका राठौर ने बालिकाओं को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडऩ समेत नए कानून में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए कानून में महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को प्राथमिकता दी गई है। महिलाएं समाज एवं परिवार में सुरक्षित महसूस करे इसके लिए महिलाओं को कई अधिकार दिए गए है लेकिन जानकारी के अभाव में वो उनका लाभ नहीं उठा पाती। इसके लिए ऐसे कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि जरूरत पडऩे पर वो अपने अधिकारों का उपयोग करके अपनी सुरक्षा कर सके।