सांगोद 

जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी गुरूवार को सांगोद पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधान जयवीर सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में हिस्सा लिया तथा यहां पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के भवन में संचालित नगर पालिका कार्यालय भवन को पुन: शिक्षा विभाग को सौंपने संबंधी मामले पर भी अधिकारियों से चर्चा की तथा अस्पताल की क्रमोन्नति के बाद भवन विस्तार के लिए जगह को लेकर काशीपुरी ट्रस्ट प्रतिनिधियों से चर्चा की। इससे पहले जनसुनवाई में पहुंचे जिला कलक्टर को उपप्रधान ओम अडूसा ने फसल बीमा योजना में किए गए संसोधन को गलत ठहराते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि योजना में अब फसल कटाई के 14 दिन बाद तक ही फसल में नुकसान होता है तो उसका ही मुआवजा देना कंपनी द्वारा निर्धारित किया गया है जो किसानों के हित में नहीं है। हालांकि प्रचार-प्रसार के अभाव में ज्यादा लोग जनसुनवाई में नहीं पहुंच सके, लेकिन जो पहुंचे उनकी समस्या सुनकर जिला कलक्टर ने हर संभव राहत का भरोसा दिलाया। बैठक में एसडीएम रामावतार मीणा, खंड विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश दुबे समेत उपखंड व जिला स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे।