लायंस क्लब कोटा टेक्नो का पद स्थापना समारोह मोदी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नए पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया वहीं पुराने पदाधिकारी ने मंगल कामना के साथ नए पद की बधाई देते हुए उत्कृष्ट कार्य करने का भी विश्वास दिलाया। चेयरपर्सन मार्केटिंग एवं प्रवक्ता भुवनेश गुप्ता ने बताया कि क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एके गुप्ता, सचिव दीपक गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सुरेश चंद भंडारी ने पदभार ग्रहण किया, जबकि पूर्व अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, पूर्व सचिव नामिता गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष रचना गोयल ने अपना पदभार नए पदाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल निशांत जैन रहे। आयोजन संयोजिका  रजनी गुप्ता ने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न क्लब के 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और अपने सेवा कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कायाकल्प प्रोजेक्ट, मंदिर जीर्णोद्धार, पार्क निर्माण और संवर्द्धन ,सेवा प्रकल्प, पर्यावरण संरक्षण, निर्धन की सेवा, रक्तदान, नेत्रदान,  वृद्धाश्रम में सेवा, बच्चों के लिए कार्यक्रम सहित विभिन्न क्षेत्र में क्लब द्वारा किए गए कार्यों के लिए सदस्यों को नवाजा गया। इस अवसर पर निशांत जैन ने कहा कि कोटा से उनका पुराना जुड़ाव है और सामाजिक सरोकार के कार्य जिस तरह से कोटा में होते हैं वह और कहीं देखने को नहीं मिलते। नए कार्यकाल में सेवा एवं संस्कार के कार्यों को महत्वता दी जाएगी।  एके गुप्ता ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों को साथ लेकर सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका सैनी द्वारा किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने भरपूर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। आर्याही ने कालबेलिया नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। एनी व युवी ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उदय सिंह गुर्जर को टेबल कुर्सी व सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। क्लब के 45 सदस्यों को सम्मान से नवाजा।
उपस्थित क्लब में लायंस क्लब कोटा स्टार, लायंस क्लब कोटा विनायकम, लायंस क्लब कोटा साउथ, लायंस क्लब कोटा हाड़ौती सहित एक दर्जन से अधिक भिन्न क्लब के पदाधिकारी सम्मिलित रहे

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं