उनियारा. बुधवार शाम हुई बारिश ने ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों के हाल बेहाल कर दिए.
बारिश से साहिदाबाद, बराना, बालिका विद्यालय उनियारा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कचरावाता, प्राथमिक विद्यालय हुकूमपुरा, राजकीय उच्च बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय महाराज कंवरपुरा, रघुनाथपुरा मे पानी की सही निकाशी नहीं होने से पानी भर गया है.वही दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के मार्ग मे अत्याधिक कीचड से मार्ग बाधित है.
ऐसा नहीं है की पंचायत प्रशासन इस बात से अनभिज्ञ रहता है सच यह है की वो इस समस्या के स्थायी समाधान को करना ही चाहते है. उनके द्वारा जो रोड और नालियों का निर्माण करवाया जाता है उसमे विद्यालय के स्तर को नहीं देखते हुए ना तो स्वयं पानी निकासी के बारे मे सोचा जाता है ना ही विद्यालय प्रशासन को सुचित कर पाइप डलवाये जाते है. इस कार्य मे सुथड़ा ग्राम पंचायत अव्वल नंबर पर है जिसके प्रमाण सीतारामपुरा, महाराज कंवरपुरा, सुथड़ा बालिका विद्यालय, मे देखे जा सकते है.राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुकुमपुरा प्राथमिक विद्यालय मे तो हर वर्ष पानी भरता है.