रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोको पायलटों के बारे में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से कही जा रही बातों को गलत और निराधार करार दिया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीते दस वर्षों में लोको पायलट सहित रनिंग स्टाफ के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं। इससे उनकी काम करने की परिस्थितियां बेहतर हुईं हैं। रेल मंत्री ने X पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि 34 हजार रनिंग स्टाफ की भर्ती हो चुकी है जबकि 18000 अन्य की भर्ती की जा रही है। रेल मंत्री ने कहा कि लोको पायलटों के ड्यूटी घंटों की सावधानीपूर्वक निगरानी की जाती है। यात्राओं के बाद विश्राम प्रदान किया जाता है। औसत ड्यूटी के घंटे निर्धारित घंटों के भीतर बनाए रखे जाते हैं। औसत ड्यूटी, इस वर्ष जून माह में 8 घंटे से भी कम है।