जिले मै वेक्सीन की उपलब्धता और वेक्सीन की गुणवत्ता को परखने के लिए गुरुवार को सीएमचओ डॉ ओ पी सामर ने जिला वेक्सीन भंडार का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओ को जाँचा! डॉ सामर ने निरिक्षण के दौरान वेक्सीन भंडार की साफ सफाई वेक्सीन को रखने के लिए तापमान की सही स्तिथि और वेक्सीन की गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड मेंटेनटनेस सहित अन्य की जाँच की! डॉ सामर ने बताया की वेक्सीन पर्याप्त मात्रा मै भंडार मै उपलब्ध थी उनका रख रखाव सही प्रक्रिया से हो रहा था! निरिक्षण के दौरान वेक्सीन की गुणवत्ता भी सही मिली ! डॉ सामर ने बताया की जिला वेक्सीन भंडार मै वेक्सीन को सही तापमान मै रखना बेहद जरूरी है! और जिला वेक्सीन भंडार मै टेम्प्रेचर सही से मेंटेन हो रहा है! जिला वेक्सीन भंडार से वेक्सीन का वितरण भी समय समय पर चिकत्सा संस्थानो तक किया जा रहा है! डॉ सामर ने निरिक्षण के दौरान कापरेन ब्लॉक के कोल्ड चेन पॉइंट्स पर विषेस फोकस रखने के निर्देश दिए!जिला वेक्सीन भंडार के निरिक्षण के दौरान सामने आई छोटी मोटी कमियों को सुधारने के निर्देश उन्होंने प्रभारी को दिए जिला वेक्सीन भंडार के निरिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ सामर ने गुरुवार को आयोजित हो रहे मातृ शिशु स्वस्थ्य दिवस की मॉनिटरिंग ओ डी के ऐप के जरिये करने के निर्देश भी दिए डॉ सामर ने बताया की नियमित निरिक्षण की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी और सुधारात्मक प्रक्रिया के तहत विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों को सम्पादित करवाया जायेगा.!