ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में समाधान कर राहत देने के लिए गुरुवार रात को हिंडोली उपखंड के बड़ौदिया गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में मौजूद रहकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष शौचालय निर्माण राशि का भुगतान, बिजली कनेक्शन जारी करने, रास्ते संबंधी प्रकरण, ट्रांसफॉर्मर, पेयजल सप्लाई, सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटवाने, सामाजिक पेंशन, सड़क दुरुस्त करवाने, सहित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति देने के लिए परिवाद दिया गए। इनके संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित भागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश -ए। रात्रि चौपाल में कुल 13 परिवाद प्राप्त हुए।