हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के प्रदेश संगठन की मेजर सर्जरी की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को बदलने के फैसले के साथ की जा सकती है।इन दिनों कांग्रेस राज्य में हार की समीक्षा कर रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान ने सवाल खड़े किए हैं कि उदयभान ने चुनाव में संगठन को संभालने की जगह खुद चुनाव लड़ा और उसमें भी वो जीत हासिल नहीं कर पाए।उदयभान की जगह पर दूसरे दलित चेहरे वरूण चौधरी को प्रधान बनाया जा सकता है। वरूण अंबाला से सांसद हैं। इन विधानसभा चुनाव में भी वह पत्नी पूजा चौधरी को जिताने में कामयाब रहे।वहीं हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की भी छुट्टी की जा सकती है। बाबरिया पर स्टेट को लेकर गलत रिपोर्ट देने के अलावा टिकट बंटवारे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं टिकट बंटवारे के बाद चुनाव के बीच उनका बीमार होना भी हाईकमान को अखर रहा है।तीसरी गाज भूपेंद्र हुड्डा पर गिर सकती है। हुड्डा पिछली बार नेता विपक्ष थे लेकिन इस बार यह पद किसी दूसरे चेहरे को दिया जा सकता है।