लाखेरी. मंगलवार को ग्राम पंचायत उतराना के ग्रामीणों ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर लाखेरी-बूंदी मार्ग पर उतराना में जाम लगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उतराना के ग्रामीण लंबे समय से बार-बार बिजली कटौती, कम वोल्टेज सहित रात के समय घंटो तक विद्युत आपूर्ति भौतिक बाधित रहने से तंग आकर ग्रामीणों ने उतराना में स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रहने से वाहन चालक परेशान रहे।जाम की सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाधिकारी बाबू लाल ने मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने थानाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम तो हटा दिया। लेकिन मौके पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी को बुलाने की बात पर अड़ गए। बाद में नायब तहसीलदार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने के आश्वासन के बाद समिति बनी। ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी के दौर में एक दिन में कई बार एवं रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी और वोल्टेज कम आने से पानी की मोटर, पंखे, कूलर सहित अन्य विद्युत उपकरण नहीं चल पाते हैं। इन समस्याओं को लेकर कई बार विद्युत विभाग के अधिकारी, एसडीएम सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या तथा समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।