आड़ा गेला बालाजी मंदिर में दान पेटी तोड़ते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद केशोरायपाटन
केशोरायपाटन मेगा हाईवे पर आड़ा गेला बालाजी मंदिर पर 2 नकाबपोस बदमाशों ने मंदिर पर दान पेटी ताला तोड़कर चुराते हुए लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात सुबह 4:00 बजे की है मंदिर में पूर्व भी हों चुकी है चोरियां चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची केशोराय पाटन थाना इलाके का मामला पुलिस कर रही है मामले की जांच