कोटा में आज वाटर पंप खराब होने के चलते नए कोटा कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही। आज सुबह से ही नल चले गए। जब लोगों ने नलों को खोला तो पानी नहीं आने की शिकायत मिली। दादाबाड़ी स्थित कंट्रोल रूम पर जब इस बारे में जानकारी ली गई तो सामने आया कि अकेलेगड़ से आ रही एक लाइन में पंप खराब होने के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई। जिससे अल सुबह से ही नए कोटा के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रही। और लोग समस्या से जूझते नजर आए। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पंप शुरू होने में देर शाम हो जाएगी। जिसके चलते देर शाम के बाद ही जलापूर्ति शुरू हो पाएगी। पानी नहीं आने से नए कोटा की कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पाई।