राजस्थान में आज भजनलाल सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 11 बजे विधानसभा में बजट भाषण पढ़ेंगी. भजनलाल सरकार के पहले बजट में सरकार के आने वाले पांच सालों का रोड मैप भी दिखाई देगा. इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती हैं. जिसमें पेट्रोल-डीजल पर VAT घट सकता है. VAT घटने के बाद प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा. इससे पहले लोकसभा चुनाव से 3 महीने पहले मार्च में सरकार ने 2 फ़ीसदी VAT घटा दिया था. जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई थी. पेट्रोल पर लगने वाले वैट में दो प्रतिशत की कमी के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल में 1 रुपए 40 पैसे से लेकर 5 रुपए 30 पैसे कम हो गयी थी. जबकि डीजल 1.34 पैसे से 4.85 पैसे तक कम हो गया था. VAT करने के बाद राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपए का भार आया था.