जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक को मुख्य संरक्षक बनाया है ।

सभाध्यक्ष राम निवास मीणा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा तलवास,महामंत्री शंभू दयाल मेहरा, कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा को नियुक्त किया है।

मार्गदर्शक मण्डल में गुलाब पांचाल छुट्टनलाल शर्मा, रामदत्त जोशी, गिरधर गोपाल ओझा, श्याम बिहारी शर्मा राधेश्याम वैष्णव, हरि दत्त खूंटियां, पद्माकर पाठक, बृजमोहन बड़ोदिया मनोनीत किए हैं। जबकि सलाहकार मण्डल में प्रेम मोहन शर्मा विजेंद्र माहेश्वरी राधा बल्लभ सोनी गिरिराज राठौर गोविंद प्रसाद शर्मा को दायित्व सौंपा है।

परामर्श दाता डा डी के गुप्ता, डा सतीश शर्मा,डा कृष्ण मुरारी रेवाल, खेम राज मीणा ,दुर्गा सिंह नरुका को जिम्मेदारी दी है।

उप सभाध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल, तोहिद मोहम्मद तथा उपाध्यक्ष भंवर लाल बैरवा, महावीर गोचर रमेश भारद्वाज पुरुषोत्तम शर्मा इशहाक पठान राम दयाल मीणा राम स्वरूप राठौड़ गौतम प्रसाद गौतम बजरंग लाल मीणा बीर बल गोचर को बनाया है।

अतिरिक्त महामंत्री गिरधर गोपाल गोस्वामी अब्दुल हमीद राम प्रसाद मीणा एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन होंगे ।

संगठन मंत्री मोहम्मद रफीक व ज्योतिषाचार्य विद्या शंकर शर्मा को बूंदी जिले में पैशनर मंच को संगठन की दृष्टि से मजबूत करने का दायित्व सौंपा है ।

क्षैत्रीय संयुक्त मंत्री के पद पर मोहन तोषनीवाल राम प्रसाद कारपेंटर महावीर शर्मा मनोज जोशी मेहंदी हुसैन बोहरा सत्तार अली निजामुद्दीन को नियुक्त किया है। कार्यालय उप मंत्री कैलाश सिंह प्रवीण नामा होंगे।

प्रचार मंत्री नंद प्रकाश शर्मा नंदजी राजेन्द्र जैन राम किशन गूजर पीरू लाल जैन बद्री लाल शर्मा बूंदी जिले में जन जागृति एवं प्रचार अभियान के नायक होंगे। जबकि सह प्रचार मंत्री पण्डित मधू सूदन शर्मा, पण्डित रघुनंदन राजमुखिया होंगे ।

महिला मंत्री निर्मला ठाकौर लीला शर्मा को महिलाओं को संगठित करने में अपनी भूमिका निर्वहन करेगी। 

सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंत्रीराष्ट्रीय कवि एवं गीतकार देश बंधु दाधीच एवं राष्ट्रीय लोक कलाकार जगदीश अनुरागी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सम्पादित करेंगे ।

अंकेक्षण मण्डल प्रभु दत्त राजौरा ‌महावीर प्रसाद शर्मा सुख लाल चौधरी अंकेक्षण का कार्य करेंगे ।

प्रांतीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ पार्षद रवि शंकर शर्मा, शिक्षाविद बजरंग लाल आर्य,कला नायक बृज सुंदर शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी छुट्टन लाल शर्मा मोहम्मद रफीक शिक्षाविद ओमप्रकाश तलवास प्रांत में बूंदी जिले के पैंशनर्स की समस्या का निराकरण कर पैशनर हित के सुझाव मांगपत्र में रखवायेंगे ।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मूलचंद शर्मा राम प्रसाद शर्मा कर्मचारी संयुक्त महासंघ नेता मिथलेश दाधीच पण्डित शम्भू दयाल कश्यप, ईदा अली ,नरेश कुमार कुमावत, राम स्वरूप मीणा, घनश्याम शास्त्री ,राम स्वरूप मंगाल नंद कुमार शर्मा ,राम प्रसाद शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,कृपा शंकर दीक्षित, ‌शिव चंद शर्मा सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

राजस्थान पैशनर मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने बताया कि शीघ्र ही उप-शाखाओं का भी गठन कर घोषणा की जाएगी । शीघ्र ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर बूंदी जिले का मांगपत्र तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।

बूंदी जिले के पैंशनर्स की प्रदेश स्तरीय समस्याओं को प्रदेश राजस्थान पैशनर मंच जयपुर भेजा जाएगा ।