बूंदी। धोखाधड़ी के दर्ज प्रकरण में गुजरात के मेहसाणा साइबर सेल थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए बूंदी के कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा के मामले में मंगलवार दूसरे दिन भी गुजरात मेहसाणा साइबर पुलिस बूंदी में ही डेरा डाले रही। यहां करीब आधा दर्जन लोगों से कोतवाली बुलाकर पूछताछ की गई तथा तीन चार लोगों को नोटिस देकर अनुसंधान के लिए तलब किया है। कोतवाली थाने के एएसआई ओम प्रकाश के अनुसार मेहसाणा साइबर सेल थाना पुलिस शहर की पुरानी धान मंडी लंका गेट रोड निवासी प्रमोद पुत्र रामप्रसाद माली को अनुसंधान के लिए अपने साथ ले गई है। इससे पहले गुजरात पुलिस सोमवार को अनुसंधान के लिए कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को बूंदी लेकर पहुंची थी, जहां पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के बैंक संबंधित रिकार्ड खंगाले और खाते की जांच की। साइबर सेल आरोपी मनीष मेवाड़ा को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद सोमवार सुबह अपने साथ लेकर बूंदी पहुंची थी, जहां कोतवाली पुलिस की मदद से पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी से नगदी रिकवर करने व लेनदेन को लेकर पूछताछ की। साइबर सेल के अनुसार आरोपी मेवाड़ा के खाते में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि आई थी वह दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गई। साथ ही इस प्रकरण में एक आरोपी गौरव सिंह की तलाश की जा रही है। इस डेढ़ करोड़ के लेनदेन के मामले में गुजरात पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। पुलिस के निशाने पर और भी कई लोग हैं, जिनसे अनुसंधान किया जाना है। फिलहाल मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।