प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में मोदी गारंटीकी छाप होगी। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की ओर से मोदी गारंटी के रूप में घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए इस बजट में व्यवस्था होगी। घोषणा पत्र में समाज के विभिन्न वर्गों के लिए घोषणाएं की थीं। सूत्रों का कहना है कि प्रमुख वादों को पूरा करने के लिए मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में घोषणाएं कर सकती हैं। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट एनडीए की गठबंधन सरकार की आने वाले समय की दिशा और दशा बताएगा। जिस तरह से सत्ताधारी दल की सीटें इस बार घटीं हैं, ऐसे में क्या सरकार बजट मे लोकलुभावन घोषणाएं करेगी या नहीं, इस पर भी सभी की निगाह है।

 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

-गरीबों के लिए 2029 तक मुफ्त राशन योजना, पीएम आवास योजना में तीन करोड़ घर

-मुफ्त बिजली की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

-तीन करोड़ लखपति दीदी

-आइआइटी, आइआइएम सहित नए शैक्षिक संस्थानों की स्थापना

-इकोफ्रेंडली सिटी डेवलपमेंट, ईवी चार्जिंग स्टेशन

-नेशनल हाईवे पर ट्रक डाइवरों के लिए 1000 विश्राम गृह