राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही छाया मंत्रिमंडलबनाएगी और युवा विधायकों को विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी. टीकाराम जूली ने कहा कि हम पार्टी के युवा विधायकों को अलग-अलग सरकारी विभागों के कामकाज पर नजर रखने की जिम्मेदारी देंगे.कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि अगर किसी योजना में बदलाव किया गया है, या कोई गड़बड़ होती है तो उसके दस्तावेज जुटाकर सबूतों के साथ विधानसभा में वह मुद्दा उठाया जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस के विधायक दल में कोई तालमेल नहीं है. उन्होंने कहा, “प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है. ऐसे में छाया मंत्रिमंडलकितनी सफल होगी आप अंदाजा लगा सकते हैं."

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं