चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया

श्रीमाधोपुर

तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा राजस्व ग्राम दिवराला के चारागाह भूमि के खसरा नंबर 4012/2 रकबा 20.24 हैक्टेयर पर मूलजी तड़का नाम से संचालित अवैध नोनवेज की होटल को जेसीबी की सहायता से हटाकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कब्जा ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि राजस्व ग्राम दिवराला में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री किशन दास महाराज द्वारा तहसीलदार श्रीमाधोपुर को अवगत कराया कि न्यायालय उपतहसीलदार अजीतगढ़ के निर्णय दिनांक 15.2.19 द्वारा मूल सिंह पुत्र नरपत सिंह द्वारा चारागाह भूमि पर अवैध नोनवेज होटल खोलकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसकी पालना आज दिनांक तक नहीं हुई है, जिस पर तहसीलदार श्रीमाधोपुर द्वारा अतिक्रमी मूलसिंह पुत्र श्री नरपत सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिवस में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई, परंतु निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज तहसीलदार श्रीमाधोपुर व पटवारी हल्का दिलवाला महेश शर्मा द्वारा मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाकर कब्जा ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया।