पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा आगामी वर्षा ऋतु के दौरान अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिन स्थानों पर पानी एकत्रित रहता है वहां एंटी लार्वा के लिए एमएलओ का छिड़काव हो। सभी कार्यालयों में राजकार्य ईफाइलिंग के माध्यम से ही संपादित किए जावे। उन्होंने कहा कि शिक्षा व कृषि विभाग ई फाईलिंग की प्रगति बढाए।