जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

          बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कोई भी घर जल जीवन मिशन के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्हांेने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मासिक कनेक्शन के लक्ष्य अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें। स्कूल, आंगनबाडी, चिकित्सा संस्थानों में 15 जुलाई तक शत प्रतिशत जल कनेक्शन करवा लिए जावे। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन से शेष आंगनबाडियों के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाए।