जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग (PHED) अब पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ एक्शन मूड में नजर आ रहा है। विभाग के नए आदेशों के तहत अब पीने के पानी का इस्तेमाल घरेलू काम के अलावा अन्य किसी काम मे नहीं ले सकते।
घरों में सप्लाई होने वाले पानी से कोई भी गाड़ी वगैरा ना धोए। कोई भी पीने के अलावा पानी को व्यर्थ ना बहाए जितना हो सके उतना पानी का बचाव करे। कोई भी अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति को हानि ना पहुंचाए जल ही जीवन है। जो कोई भी पानी की बर्बादी करता है, उसके घर में लीकेज मिलता है तो ऐसी स्थिति में 1000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना ना देने पर हो सकता है कनेक्शन कट #jalhejivanhai, #savewater