ठेका प्रथा को समाप्त करने की मांग दिया ज्ञापन

ठेका प्रथा को समाप्त करने की मांग दिया ज्ञापन

नैनवां कर्मचारीयो ने तेरह सूत्री मांगों सहित राजस्थान के समस्त ठेका कर्मियों को राहत देने तथा राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नैनवा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी बोर्ड निगम सरकार के अधीन संस्थाओ में कार्यरत कर्मचारियों को शोषण से मुक्त करवाने के लिए ठेका प्रथा को समाप्त कर वर्ष 2023 में पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन बोर्ड का गठन हो चुका है। बोर्ड को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। इस नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं हुआ है। जिसका नोटिफिकेशन जारी करने सहित 13 सूत्री मांगों को मध्य नजर रखते हुए ठेका प्रथा को समाप्त कर सभी पीड़ित शोषित ठेका कर्मियों को न्याय प्रदान करते हुए आरएलएसडीसी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया जावे। इस अवसर पर 

संजय नागर , मोनू चौधरी ,शुभम साहू, विजय कुमार अभिषेक शर्मा, विनोद गुर्जर, राधेश्याम सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।