अयोध्या में इसी साल 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हुआ था। इस दिन को खास बनाने के लिए अब भजनलाल सरकार ने अनूठी पहल की है। अब रामलला प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को हर साल राजस्थान के सरकारी स्कूलों में उत्सव की तरह मनाया जाएगा। इसके अलावा हर साल सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। साथ ही इस तिथि को प्रदेश के शिक्षा विभाग की वार्षिक उत्सव दिवसों की सूची में शामिल किया गया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने हाल ही में अपने कैलेंडर में कुछ नए त्यौहार जोड़े है। जिनमें 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाने का उल्लेख है। हालांकि, कैलेंडर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस दिन को कैसे मनाया जाना है और छात्रों को इस दिन क्या करना है? लेकिन, यह तो साफ है कि अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों में हर साल 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन दिन पहले इस कैलेंडर को लॉन्च किया था। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के नए कैलेंडर के अनुसार इस बार सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। गैर सरकारी स्कूलों में ये पर्व मनाया जाता है। लेकिन, सरकारी स्कूलों में ऐसा कुछ नहीं होता है। लेकिन, अब राजस्थान के सरकारी स्कूल में बच्चे एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे। हालांकि, रक्षाबंधन के दिन सरकारी अवकाश होता है। ऐसे में एक दिन पहले स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि इस बार 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन है और 18 अगस्त को रविवार की छुट्टी है। ऐसे में 17 अगस्त को स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं