कोटा में बारिश के बाद मगरमच्छ निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही है,,फारेस्ट विभाग की टीम ने 12 घंटे में 2 मगरमच्छों का रेस्क्यू किया है, जिन्हें डेम में सुरक्षित रिलीज किया। ये मगरमच्छ आवासीय इलाकों में आ गए थे। इनकी लम्बी 3 से 4 फीट के आसपास थी।