सुबह के नाश्ते में कई लोग कुछ भी तला-भुना खाना पसंद नहीं करते और यह सही भी है क्योंकि इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने और पाचन को भी नुकसान होने की समस्या रहती है। इसलिए ब्रेकफास्ट में ऑयल फ्री डिशेज शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही डिशेज के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें ब्रेकफास्ट के लिए कुछ Oil-Free Dishes।
हर दिन की अच्छी शुरूआत के लिए सुबह की हेल्दी डाइट लेना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में यदि नाश्ता बिना तेल के बना हो, तो यह और अधिक फायदेमंद होगा, क्योंकि सुबह का ब्रेकफास्ट हमारे पूरे दिन की पहली डाइट होती है, जिससे हमें ऊर्जा मिलती है। इतना ही नहीं, ये पूरे दिन की एनर्जी लेवल को मेंटेन रखने में सहायक होता। इसलिए इसका हेल्दी होना जरूरी है, तो आईए जानते हैं सुबह के कुछ हेल्दी ब्रेकफास्ट के बारे में, जिन्हें हेल्दी फूड्स को बिना तेल के साथ तैयार करके खाया जा सकता सकतें है।
सत्तू ड्रिंक