कोटा. सांगोद नगर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके छठे दिन कूड़ा कम करें थीम पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सौरभ अवस्थी ने की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक अशोक भण्डारी, अनिल वर्मा, जावेद अख्तर, हेमंत मेहरा एवं बनवारीलाल मीणा ने कूड़ा कम करें की थीम आधारित विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग पात्र में डालना चाहिए। वहीं खुले में कचरा नहीं फेंकें, क्योंकि खुले में कचरा फेंकने से बीमारियां होने का अंदेशा रहता है। साथ ही विद्यार्थियों को साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राजाराम मीना, राजेंद्र नागर, रामदयाल मेरोठा, नगमा रहमान, ममता, मनीष भगोरिया, जुगराज गोचर, अनीसा खानम, शिखा शर्मा भी उपस्थित रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं