वनप्लस ने प्रोडक्ट लाइनअप का खुलासा कर दिया है। वनप्लस नॉर्ड 4 के अलावा इवेंट में वनप्लस पैड 2 वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस वॉच 2R वेयर ओएस द्वारा संचालित स्मार्टवॉच भी इस दौरान पेश की जाएगी। वनप्लस पैड 2 वनप्लस पैड प्रो का रीब्रांड हो सकता है। इवेंट 16 जुलाई को होने वाला है।
Oneplus नॉर्ड 4 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। फोन 16 जुलाई को इटली के मिलान में आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही भारत में भी इसकी एंट्री होगी। अब कंपनी लॉन्च से पहले खुलासा किया है कि इवेंट सिर्फ स्मार्टफोन लॉन्च तक ही सीमित नहीं रहने वाला है।
बल्कि, इवेंट के दौरान वनप्लस पैड 2, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वॉच 2आर को भी पेश किया जाएगा। इन सबके भारत में आने की भी उम्मीदें हैं।